Headlines

उप चुनाव मे बीजेपी का डंका बजने के आसार!

नई दिल्ली 24 दिसम्बरः देश के चार राज्यो  मे हुये उप चुनाव मे आज मतगणना का काम चल रहा है। इनमे रूझान बीजेपी केपक्ष मे आ रहे हैं। यूपी मे सिकंदरा, पश्चिम बंगाल मे सबांग, अरूणाचल की कसांग और लिकाबली सीट शामिल हैं।

हिमाचल और गुजरात मे विजय रथ पर सवार हुयी बीजेपी को उप चुनाव मंे विजय मिलने की पूरी उम्मीद है। कानपुर देहात की सिकंदरा सीट विधायक मथुरा पाल के निधन के कारण खाली हुयी थी। यहां बीजेपी प्रत्याशी अजित पाल सपा की सीमा सचान से आगे चल रहे है।पश्चिम बंगाल की सबांग सीट पर चार राउंड की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस की गीता रानी भूइयां सबसे आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक 23 हजार 942 वोट मिले हैं. वगीं सीपीएम की रीता मंडल को 12 हजार 671 और बीजेपी की अंतरा भट्टाचार्य को 10 हजार 150 वोट मिले हैं. कांग्रेस के चिरंजीब भौमिक को 5 हजार 835 वोट मिले हैं. वहीं एसयूसीआई के दिनेश मैकाप को 769 मत पड़े हैं. दूसरी ओर नोटा पर भी 596 वोट पड़े हैं.

ये उपचुनाव कांग्रेस विधायक मानस भूइयां के इस्तीफे की वजह से हुआ. भुइयां ने कांग्रेस छोड़ तृणमूल का दामन थामा था और वह राज्यसभा सदस्य हैं. तृणमूल ने उनकी पत्नी रानी भूइयां को टिकट दिया है. इस सीट पर 84.5 प्रतिशत मतदान हुआ था और यहां तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और माकपा के बीच टक्कर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *