झाँसी। जनता से जुड़ने की नकल करने की उमा भारती की सियासी ड्रामेबाजी चंद पल में बेनकाब हो गयी समारोह में जा रही उमा भारती से मिलने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को दुत्कार दिया गया।
इन दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक उमा भारती के मन की बात कार्यक्रम में उमा के टैक्सी में सवार होकर जाने का है, तो दूसरा उसी समारोह में उमा से मिलने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को बीजेपी नेता उसे रोकता नहर आ रहा।
ये देखने के बाद उमा भारती उस व्यक्ति से ना तो मिलने की कोशिश करती औऱ ना ही बीजेपी नेता को ऐसा करने से रोकती हैं।
बेचारा व्यक्ति हाथ में लिए कागज को लिए ही रह जाता उमा सुरक्षा के घेरे में आगे निकल जाती। उमा का ये अंदाज देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह जाते।
उमा से मिलने आ रहे व्यक्ति को रोकने वाला बीजेपी नेता संजीव बताया जा रहा है।
उमा भारती के इस रूप को देखने के बाद यह साफ हो गया कि दीदी केवल चुनाव के लिए जनता से जुड़ाव का ड्रामा कर रही है। लोग कह रहे है कि सुरक्षा के घेरे में रहने वाली उमा भारती 4 साल में पब्लिक से नहीं मिली, अब ये सब केवल सुर्खियों को बटोरने का हथकंडा है।