झांसी । स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बीते रोज झांसी आना चर्चा में बना रहा। उनके आगमन को लेकर सिर्फ भाजपाइयों में ही जोश नजर आया। जनता उनके आने और चले जाने की जानकारी तक मीडिया के जरिए ही हासिल कर सकी। उमा भारती का फिल्म मणिकार्णिका देखना सभी को पसंद आया, लेकिन सवाल यह भी उठा कि फिल्म तो सभी जगह लगी थी आखिर झांसी में देखने और उसको लेकर इतने प्रचार की क्या जरूरत थी?
उमा भारती ज़ी सिनेमा घर में फिल्म देखने गई उसके आसपास एक दर्जन से ज्यादा होर्डिंग लगाई गई थी। इसके अलावा जोर शोर से उसे यह प्रचारित किया गया कि उमा भारती रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म को देखने झांसी आ रही हैं ।
आखिर सवाल उठता है कि क्या उमा भारती का फिल्म देखने के लिए भी प्रचार करना जरूरी है?
इधर मीडिया में यह भी रिपोर्ट आ रही है कि विगत दिवस भाजपा के कद्दावर नेता जगदीश चौहान के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी होने के बाद भी केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने फिल्म देखने का कार्यक्रम स्थागित नहीं किया है। ऐसे में उन्हें अपने पूर्व पी आर ओ जगदीश सिंह चौहान के घर पर होना चाहिए था और वह वहां न होकर सिनेमा हॉल में फिल्म का आनंद उठा रहीं थी।