उरई। जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के जमरेही गाँव में ग्राम प्रधान की बहू ने बीती रात फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से पूरे गाँव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन में जुटी हुई है। मुतका के मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या कर फाँसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
कोंच में ट्रैक्टर की टक्कर से एक घायल
कोंच। बुधवार को उरई रोड पर नहर के पास एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिये सीएचसी लाये गये उक्त घायल को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। घायल का नाम पंकज झा पुत्र रामविहारी निवासी एट तिराहे के पास बताया गया है।