उरई (जालौन)पारिवारिक विवाद में भाई ही भाई की जान का दुश्मन बन गया और किसी बात को लेकर भाई भाई में कोई कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया धारदार हत्यार से हमला कर घायल कर दिया । जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों और साले को गिरफ्त में ले लिया दोनों घायल भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उमरार खेरा निवासी मीनू पुत्र लाखन शिवम पुत्र लाखन दोनों भाइयों की अपस किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई होगी जिसके चलते दोनों भाई राकेश पुत्र लाखन ब्रजेश पुत्र लाखन तथा साला अंशु पुत्र भोले निवासी हरदोई गुर्जर के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।सूचना पर पहुची पुलिस कोच बस स्टैंड चौकी प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने खून से लथपथ राकेश, बृजेंद्र , अंशु को गिरफ्त में लेकर घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। फ़िलहाल झगड़ा का कारण सही पता नही चल सका।