उरई । गुरुवार को देर रात बज़रिया और गोपालगंज में फ़ूड पोइजनिंग के शिकार बच्चों के पहुँचने का तांता लग जाने से जिला अस्पताल में अफरातफरी मच गई । सरसरी तौर पर इसे दूषित पेयजल का मामला बताया जा रहा है । खबर मिलने पर जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने अस्पताल प्रशासन से बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था को ले कर संपर्क किया और शाम तक इसके कारण को ले कर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी ।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि रात में 26 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जबकि कुछ बच्चे हालत अधिक गंभीर होने की वजह से मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिये गए । यहाँ भर्ती बच्चों में आज सुबह तक 24 बच्चों को हालत में सुधार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था । 2 बच्चों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है हालांकि उनकी भी हालत ख़तरे से बाहर है ।
इसी बीच जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बज़रिया में एक घर में शहादतनामा का प्रोग्राम कराया गया था जिसमें प्राइवेट सप्लायर से पीने के पानी के कंटेनर मंगाए गए थे और हलवाई के दूकान के लड्डू बाँटे गए थे । हलवाई की दुकान का नमूना खाद्य सुरक्षा विभाग से भरवा कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है लेकिन सरसरी तौर पर अंदाजा यह है कि बच्चों में फ़ूड पोइजनिंग की वजह कंटेनरों का दूषित पानी है । जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता और नगर पालिका के ई ओ को आर ओ के कंटेनर सप्लाई करने वालों के यहाँ मानकों की जाँच करने के लिए निर्देशित किया गया है । शाम तक मेडिकल रिपोर्ट मिल जायेगी जिसके बाद इस मामले में कठोर कार्रवाई की जायेगी ।