उरई : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की। स्वास्थ्य, पंचायती राज, विद्युत सहित सभी विभागों के कार्यों की जानकारी लेने के बाद उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए ताकि जनता को लाभ मिल सके। जो विभाग इसमें शिथिलता बरतेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोताही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम डा. मन्नान अख्तर ने सीएमओ से चिकित्सालयों के निरीक्षण को लेकर जानकारी मांगी। जिस पर बताया गया कि इस सप्ताह छह चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। सभी में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। साथ ही आशाओं का भुगतान भी कराया जा रहा है। चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जननी सुरक्षा का भुगतान भी प्राथमिकता से कराएं। अस्पताल आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि शौचालय बनवाए जा रहे हैं। कहीं से भी कार्य बंद होने की सूचना नहीं है। पेंशन सत्यापन को लेकर समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जितने भी आवेदन मिले हैं उनको सत्यापित करने का कार्य चल रहा है। समय से कार्य पूर्ण हो जाएगा। जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लोगों को कनेक्शन दिए जा रहे हैं। छह नए नलकूप लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है। डीएम ने फसलों की क्षति का आंकलन करने, प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की समीक्षा भी की। डीएम ने क्षतिग्रस्त पुलियों और खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर असंतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दीपावली के त्योहार के पहले शहर में हर कहीं पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त दिखाई देनी चाहिए। इस मौके पर सीडीओ एबी ¨सह, सीएमओ डा. अल्पना बरतारिया, डीएफओ अंकेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित, डीसी एनआरएलएम अशोक गुप्ता, पीडी एसपी वर्मा, अधिशाषी अभियंता नलकूप प्रथम हरदेव प्रसाद, अधिशाषी अभियंता द्वितीय विनोद कुमार, डीडी आरके तिवारी आदि मौजूद रहे।