मुंबई 3 फरवरी सेरोगेसी तकनीक से पैदा होने वाले बच्चों के लिस्ट में अब प्रोडूसर एकता कपूर का भी नाम जुड़ गया है। उनके घर में मेहमान ने दस्तक दी है ।एकता कपूर का यह बेबी ब्वॉय सरोगेसी तकनीक के सहारे पैदा हुआ था ।
तुषार कपूर शाहरुख खान और करण जोहर के बाद एकता भी बॉलीवुड के सितारों में शामिल हो गई हैं, जिनके घर सेरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा हुआ है। सुष्मिता सेन के बाद अब एकता कपूर भी सिंगल मॉम हो चुकी है उन्होंने अपने बच्चे का नाम रवि कपूर रखा है।
एकता कपूर ने अपने पिता जितेंद्र के नाम पर बेटे का नाम रखा है जितेंद्र का असली नाम रवि है। एकता के खास दोस्त करण जोहर ने भी अपने बेटे का नाम अपने पिता यस के नाम पर रखा है ।
एकता कपूर के बेटे को लेकर उनके भाई तुषार कपूर ने कहा कि घर में भांजे के आने की खुशी से वह बेहद उत्साहित हैं। वहीं एकता कपूर ने कहा कि वह मां के रोल को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।