भोपाल (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एशियन गेम्स में पदकों की झड़ी लगाने वाले मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के होनहार और प्रतिभावान निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे का आज रात्रि कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में स्वागत किया।खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया उपस्थित थी ।