झांसी में आज ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं झांसी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त कुलियों ने झांसी ललितपुर सांसद को लिखित ज्ञापन देते हुए मांग की है की कुलियों को 2008 के नियम अनुसार चतुर्थ श्रेणी ग्रुप डी में भर्ती किया जाए, कुलियों को 2008 में स्वास्थ्य बीमा लागू किया गया था परंतु स्वास्थ्य बीमा का लाभ वर्तमान समय तक नहीं मिल पा रहा कृपया स्वास्थ्य बीमा लागू कराने की कृपा करें, इसके साथ यह मांग की गई कि कुलियों के उम्मीद कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाए जिससे कुलियों का रेलवे चिकित्सालय में परिवार सहित इलाज हो सके, झांसी में नवीनीकरण फैक्ट्री में भर्ती के लिए कुलियों को प्राथमिकता दी जाए, कुलियों के लिए स्टेशन पर बैठने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए जहां पर सर्दी गर्मी में बैठकर मुसाफिर का इंतजार कर सकें इन मांगों को लेकर आज ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन ने सांसद के आवास पर जाकर ज्ञापन दिया।