लखनउ 22 अप्रैलः वैसे तो मरने के बाद किसी को कुछ याद नहीं रहता। परन्तु एक व्यक्ति ने मरने के बाद जिन्दा होने पर उपर क्या हुआ और किसने उससे बात की, इस बात की पूरी जानकारी दी।
हिन्दुस्तान अखबार मंे छपी खबर के अनुसार अलीगढ़ के अतरौली में किरथल गांव निवासी रामकिशोर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. उनकी हालत एकदम ठीक थी और अचानक हुए इस हादसे से परिवार को गहरा सदम पहुंचा. रामकिशोर की मौत के बाद रिश्तेदारों को खबर कर दी गई और घर पर लोगों का हुजूम जमा होने लगा.
लोगों ने जब रामकिशोर से पूछा कि उन्हें 5 घंटों के बारे में क्या पता है तो उन्होंने कहा कि ज्यादा याद नहीं है लेकिन जहां गया था वहा एक बैठक चल रही थी और कुछ दाढ़ी वाले महात्मा अपने प्रमुख से बारी-बारी बातें कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान सबसे बुजुर्ग महात्मा ने उनके बारे में कई सवाल किए और पूछा कि इसे क्यों लाए हो, इसे ले जाओ, अभी समय है. रामकिशन ने बताया कि इसके तुरंत बाद उन्हें एक धक्का सा लगा और जब आंखें खुली तो घर पर रोते-बिलखते परिवार वालों को देखा.
