कर्नाटक में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात जाने क्या हो रहा

बेंगलुरु 18 मई सत्ता की जंग में इस समय कर्नाटक पूरे देश के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है यहां हर पल हो रही घटना एक नए राजनीतिक समीकरण को जन्म दे रही है ताजा जानकारी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज अचानक मुख्यमंत्री यदुरप्पा के आवास पर पहुंचे प्रकाश के येदुरप्पा से मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं सवाल उठ रहा है कि क्या अंदर खाने में कुछ पक रहा है

इधर कर्नाटक के मामले को लेकर कांग्रेसी नेता कल राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकते हैं कांग्रेसी नेता राज्यपाल द्वारा किए गए कार्य पर सवाल उठा सकते हैं सत्ता के लिए जारी जंग में तेजी से बदल नहीं परिस्थितियों ने रोचकता को पैदा कर दिया है किसी की समझ में नहीं आ रहा है येदुरप्पा मुख्यमंत्री बने रहेंगे या कोई नया घटनाक्रम सामने आ सकता है

कर्नाटक की ताजी हालातों में यह साबित कर दिया है कि राजनीति सस्पेंस भरी सबसे अजीब दुनिया है यहां जोड़-तोड़ और एक दूसरे को पटखनी देने की महत्वाकांक्षा जनता के विकास के मुद्दों को किस तरह से अपने पैरों तले कुचल देती है

आपको बता दें कि कर्नाटक में चुनाव परिणामों के बाद BJP को 104 और कांग्रेस को 78 सीटों पर जीत मिली वही जीडीएस 38 सीटें जीतकर तीसरे नंबर की पार्टी बनी है जेडीएस और कांग्रेस की नए गठबंधन ने BJP को बैकफुट पर लाने के लिए हर तैयारी कर रखी है लेकिन फिलहाल अभी येदुरप्पा CM की सीट पर काबिज हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *