बेंगलुरु 25 मई कर्नाटक विधानसभा में आज मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने विश्वास मत पेश किया इससे पहले स्पीकर के चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़े करने वाली भाजपा ने रमेश कुमार का नाम सामने आते ही कदम पीछे खींच लिए इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा है
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP को 104 सीटें मिली थी bjp के येदुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी लेकिन विश्वास मत हासिल होने से पहले उन्होंने विधान सभा में इस्तीफे की घोषणा कर दी थी इसके बाद कांग्रेस जेडीएस गठबंधन की सरकार को अपना बहुमत साबित करने का मौका दिया गया
आज स्वामी में सदन में विश्वास मत भी पेश किया .सदन में स्पीकर के चुनाव को लेकर BJP ने पहले अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी जब गठबंधन की ओर से रमेश कुमार का नाम सामने आया तो BJP के सामने विरोध करने का कोई विकल्प नहीं रह गया नतीजा यह रहा कि बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया
रमेश कुमार के लिए एक अनोखी बात यह होगी कि वह पिता के बाद पुत्र के मुख्यमंत्री बनने के दौरान स्पीकर की भूमिका निभाएंगे. एचडी देवगौड़ा के बाद उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री रहते हुए सदन में स्पीकर बने हैं.
6 बार विधायक रहे केआर रमेश कुमार पहले भी स्पीकर की भूमिका निभा चुके हैं. 1994 से 1999 के बीच एच डी देवगौड़ा और जेएच पटेल के मुख्यमंत्रीत्व काल में भी वह स्पीकर रह चुके हैं.
‘सज्जन पुरुष हैं रमेश’
रमेश कुमार के चुने जाने के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि रमेश कुमार स्पीकर चुन लिए गए हैं. वह पूर्व मंत्री रहे हैं. वह सज्जन पुरुष हैं.’
सिद्धारमैया सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रहे रमेश कुमार के स्पीकर पद के लिए एचडी देवगौड़ा ने भी अपनी सहमति जता दी थी.