Headlines

कल राष्ट्र को समर्पित होगा ‘सदैव अटल’ , आज जारी हुआ सौ का सिक्का,रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 24 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की याद में बनाया गया स्मारक मंगलवार को उनकी जयंती पर देश को समर्पित किया जाएगा । उनकी राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनाया गया है।

अटल स्मृति न्यास सोसायटी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राजनेता समारोह में भाग लेंगे और राजघाट के नजदीक सदैव अटल स्मृति पर प्रार्थना सभा होगी।

बताया गया है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मौजूद खाली जगह को उनके स्मारक के लिए उपलब्ध कराया था। स्मृति स्मारक के निर्माण में 10.51 करोड़ की लागत आई है।

इस मामले में सोसायटी के प्रेसिडेंट विजय कुमार मल्होत्रा के अनुसार मेमोरियल 1.5 एकड़ पर बसा हुआ है। इस जगह 17 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का अंतिम संस्कार किया गया था।

स्मारक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कवि मानवतावादी राजनेता और महान नेता की छवि को दिखाया गया है।

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की याद में ₹100 का सिक्का जारी किया इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य हस्तियां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *