Headlines

कहीं कांटे की टक्कर तो कहीं एकतरफा मुकाबला, एग्जिट पोल के अनुमान

*कहीं कांटे की टक्कर तो कहीं एकतरफा मुकाबला, एग्जिट पोल के अनुमान*

*5 राज्यों का एग्जिट पोल, राजस्थान में भाजपा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त; मिजोरम में हंग असेंबली का अनुमान*

*टुडेज चाणक्या के EXIT POLL ने फिर चौंकाया, मध्यप्रदेश से तेलंगाना तक सबसे अलग अनुमान, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस, तो मध्यप्रदेश में बीजेपी तोडे़गी अब तक के सारे रिकॉर्ड, बंपर जीत का अनुमान*
*=============================*

*1* तीन राज्यों में भास्कर एग्जिट पोल, राजस्थान में भाजपा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का अनुमान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त

*2* एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान, BRS 101 से घटकर 50 के निचे जाने का अनुमान, भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें

*3* राजस्थान-दस में से सात एग्जिट पोल में भाजपा को मिल रही बढ़त, सिर्फ तीन में कांटे का मुकाबला, एक ने बताया सरकार कांग्रेस का

*4* टाइम्स नाउ का एक्जिट पोल, एमपी में कांटे की लड़ाई, राजस्थान में भाजपा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस

*5* मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर लाऊंगा,मैंने जो कहा था वह पूरा होगा, तीन तारीख को आप देखेंगे,फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी,कोई संदेह नहीं है, कोई कांटे फांटे की टक्कर नहीं है,कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, लाड़ली बहनों ने सब कांटे निकाल दिए,जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला:शिवराज सिंह चौहान

*6* कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी:कमलनाथ

*7* तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बारे में एग्जिट पोल को ‘बकवास’ करार देते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने गुरुवार को कहा कि बीआरएस सत्ता बरकरार रखेगी

*8* राजस्थान में ऐसा सड़क परिवहन विभाग, जिसका मंत्री नहीं जीतता अगला चुनाव, 30 सालों से ऐसा ही चल रहा, यूनुस खान से लेकर बृजकिशोर जैसे दिग्गज भी हारे

*9* छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चार्टर्ड प्लेन बुक कराया, जीते प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट सहित रायपुर पहुंचने के निर्देश दिए

*10* तेलंगाना में 70.61% वोटिंग, पिछले चुनाव के मुकाबले 2.76% कम, कुछ जगह छुटपुट झड़प हुई, CM केसीआर की बेटी के खिलाफ केस

*11* COP28 में शामिल होने दुबई पहुंचे PM मोदी, आज वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट को संबोधित करेंगे; क्लाइमेट फाइनेंस पर होगी चर्चा

*12* दुबई रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी, जलवायु हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर

*13* 97 तेजस और 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदेगी सेना, केंद्र ने 1.1 लाख करोड़ का सौदा मंजूर किया; स्वदेशी निर्माताओं से सबसे बड़ी सैन्य डील

*14* मोरबी ब्रिज हादसा, ओरेवा ग्रुप के मालिक को जमानत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- निचली अदालत या हाईकोर्ट में अपील करें

*15* दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान; टी20 में सूर्यकुमार, वनडे में राहुल करेंगे कप्तानी

*16* GDP: दूसरी तिमाही की तरह तीसरी तिमाही में भी जारी रहेगी आर्थिक वृद्धि, 6.5 प्रतिशत अनुमान का दावा

*17* कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसले, तो महंगे पेट्रोल, डीजल से मिल सकती है बड़ी राहत,फिलहाल कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है

*18* IND vs AUS चौथा टी-20 मैच आज, भारतीय टीम बन सकती है सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम;
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *