Headlines

कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी से होगी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस अब दूसरी यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस बार की यात्रा मणिपुर से मुंबई तक की होगी. कांग्रेस इस यात्रा में 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
भारत न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी से होगी, जोकि 20 मार्च तक चलेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे या कोई ओर. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.
क्या थी भारत जोड़ो यात्रा?
कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. 7 सितंबर, 2022 को शुरू हुई ये यात्रा करीब 5 महीने चली. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस के अलग-अलग राज्यों के नेता राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले थे. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस ने करीब 3500 किलोमीटर की दूरी तय की थी.

बलौदाबाजार। कोरोना एक बार फिर छत्तीसगढ़ में दस्तक दे रहा है. इसको लेकर शासन प्रदेशभर के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं दूसरी ओर बलौदाबाजार में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है.यहां पर मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल में लापरवाही देखने को मिली है.
जिसमें कोविड रैपिड टेस्ट किट और दवाईयों को एक्सपायरी डेट से पहले ही डंपिंग ग्राउंड में फेंक दी गई. ये दवाईयां बलौदाबाजार नगरपालिका के सोनपुरी डंपिंग ग्राउंड में फेंकी गई हैं.इन दवाईयों की एक्सपायरी डेट जुलाई 2024 तक की है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवाइयों को कचरे में फेंकवा दिया है.वहीं जब इस मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को दी गई तो उन्होंने मामला नया होने की बात कही.वहीं कलेक्टर चंदन कुमार ने इसे गंभीर मानते हुए जांच कराने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *