नई दिल्ली 4 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसमें मध्य प्रदेश के 12 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है । छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से मैदान में होंगे।
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा के अलावा सागर से प्रभु सिंह ठाकुर दमोह से प्रताप सिंह लोधी सतना से राजाराम त्रिपाठी रेवा से सिद्धार्थ प्रभारी सीधी से अजय सिंह राहुल जबलपुर से विवेक तंखा मंडला से कमल मारावी, देवास से प्रहलाद टिपानिया, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय खरगोन से डॉक्टर गोविंद और खंडवा से अरुण यादव को मैदान में उतारा गया है।
कमलेश की जारी लिस्ट में सबसे एमपी छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा को मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है अब देखना यह है कि पिता की विरासत को बेटा कैसे आगे बढ़ाता है।