कानपुर-करवाचौथ की रात कैसे उजड़ा महिला का सुहाग

कानपुर 29 अक्टूबर उस महिला ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके पति की जुदाई उसे करवा चौथ के दिन झेलना पड़ेगी इसी साल जून महीने में हुई शादी के बाद संगीता सपनों की उड़ान में उड़ रही थी, लेकिन करवा चौथ की रात उसकी जिंदगी में ऐसा अंधेरा छाया कि वो अब पूरी उम्र आंखों में आंसू लेकर उजाले की तलाश करेगी। यह घटना यूपी के फतेहपुर जिले की है।

बताते हैं कि फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरोल निवासी कृष्ण कुमार के पुत्र उदय कुमार का विवाह संगीता नामक युवती से हुआ था। उदय मुंबई में मिठाई बनाने का काम किया करता था संगीता जालंधर गांव के रहने वाली थी। दोनों की इसी साल जून माह में शादी हुई थी।

पुलिस के अनुसार करवा चौथ की रात दोनों दम्पप्ति कमरे में सो रहे थे। रात 11:00 बजे अचानक संगीता की आंख खुली उसने जो नजारा देखा तो उसकी चीख निकल गयी। चिल्लाई संगीता ने परिजनों को उठाया। संगीता के पैरों तले जमीन निकल गई थी उसकी आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे ।

जब तक सभी कमरे में पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी कमरे में उदय फांसी के फंदे पर लटक रहा था।

उदय का शव देख कर उसकी मां उर्मिला और पत्नी संगीता का रो रो कर बुरा हाल हो गया । परिजनों ने बताया कि उदय का किसी से कोई विवाद नहीं था। पत्नी से भी यदि किसी प्रकार का झगड़ा हुआ हो, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है ।

इस मामले में एसआई गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि उदय को गांव के लोग जिद्दी किस्म का बता रहे थे। उसका पत्नी से किसी प्रकार का विवाद हुआ होगा शायद गुस्से में उसने फांसी लगा ली।

हालांकि संगीता बार-बार कह रही है कि उसे खुद समझ में नहीं आ रहा कि आखिर उदय ने फांसी क्यों लगाई। करवा चौथ की रात पति की लंबी उम्र की कामना लेकर सोने की उम्मीद से कमरे में गई संगीता उम्र भर पति की यादों में खोई रहेगी।

हालांकि उसे इस बात का दुख है कि उसके पति की मौत की वजह उसे कभी पता नहीं चल सकेगी। उदय अब इस दुनिया में नहीं है। संगीता की करवा चौथ की रात उसकी जिंदगी में हमेशा के लिए अंधेरा कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *