कानपुर । विकलांग/ सकलाग जनकल्याण समिति के अध्यक्ष गया प्रसाद शर्मा स्वयं दिव्यांग हैं फिर भी अपने ट्राई साइकिल से अपने क्षेत्र के दिव्यांगों के घर घर जाकर राष्ट्रहित में लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
गया प्रसाद को देखकर ऐसा लगता है कि दिव्यांगता राष्ट्र हित समाज हित जन हित कार्यों में बाधक नहीं है । अब तक लगभग डेढ़ सौ दिव्यांगों को सुरक्षित मतदान करने कराने को प्रेरित कर चुके है। साथ जो भी सामान्य व्यक्ति मिलता है, सभी को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दे रहे हैं , जो अत्यंत सराहनीय है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव आयोग ने 7 चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है ।
विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में मतदान को लेकर उत्साह रहता है । देश हित सर्वोपरि मानते हुए लोग मतदान कराने के लिए आह्वान करते हैं । ऐसे में गया प्रसाद जैसे दिव्यांग की मतदान के लिए की जा रही अनूठी पहल सराहनीय है।