Headlines

कानपुर-थाने मे दरोगा और सिपाही की जयमाला पड़ी

कुमार अभिषेक

कानपुर 4 अप्रैलः पुलिस वाले की शादी मे बाराती भी पुलिस वाले बने। नजारा कानपुर के रेल बाजार थाने का था। यहां एक दरोगा ने सिपाही से शादी रचाई। जयमाला पड़ी और सभी ने तालियां बजायी।

दैनिक जागरण के मुताबिक, इस शादी के बाद मिठाई बांटकर सभी ने खुशी के इस पल को साझा किया. बाहर के लोग भी नवविवाहित दंपती को शुभकामना और आशीर्वाद देते नजर आए. रेलबाजार थाने में रायबरेली निवासी दारोगा हरीश यादव और अलीगढ़ निवासी महिला सिपाही भावना के बीच एक ही थाने में तैनाती के दौरान नजदीकियां बढ़ गई थीं.

बताया जाता है कि एक साथ ड्यूटी के दौरान कब एक दूसरे को दिल बैठे, पता ही नहीं चला. इसके बाद में दोनों ने एक-दूसरे का हमसफर बनने का निर्णय लिया. थाने में ही ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. पुलिसकर्मी बराती के साथ ही अभिभावक की भूमिका में भी रहे. इसके बाद परिसर में बने मंदिर में दोनों ने शीश नवाया.

रेल बाजार थाने में   देखकर आसपास के लोग भी जुट गए. सभी नवदंपती को बधाई और शुभकामनाएं दी. थाने के इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने शादी के मौके पर मिठाई बांटी और जोड़े को खुशी-खुशी विदा किया. अपने आप में अनोखी इस शादी को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गरम रहा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *