कानपुर- पिता ने बेटी और मां पर फेंका एसिड, एसिड अटैक में महिला की हुई मौत, गंभीर हालत में बेटी अस्पताल में भर्ती, फजलगंज थाने के बरगदिया हाता की घटना.
कानपुर देहात:नाले में पड़ा मिला 90 वर्षीय बुजुर्ग का शव,17 जुलाई से लापता हुआ था 90 वर्षीय बुजुर्ग,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिवली क्षेत्र के कछियन पुरवा का मामला
आगरा:संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से हड़कंप,कमरे के अंदर बेड पर पड़ा मिला विवाहिता का शव,घटना के बाद ससुरालीजन घर छोड़कर फरार,परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप,पुलिस ने पति समेत 4 के खिलाफ किया केस दर्ज,फतेहाबाद थाना क्षेत्र के धारापुरा गांव की घटना
पीलीभीत- तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, राहगीरों ने कार से युवक को बाहर निकाला, ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार, हादसे के बाद हाईवे पर लगा लम्बा जाम, न्यूरिया इलाके के शाने गुल गार्डन की घटना.
कौशाम्बी:यमुना में मिली डॉल्फिन मछली को खा गए मछुआरे,मछुआरों की जाल में दो दिन पहले फंस गई थी डॉल्फिन,सोशल मीडिया पर मछली को ले जाने का वीडियो वायरल,वन विभाग के अधिकारी जांच के लिए गांव पहुंचे,छानबीन के दौरान 5 लोगों के नाम सामने आए,वन दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस,वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ केस,पुलिस ने एक को हिरासत में लिया,4 अन्य फरार,पिपरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का मामला.