कानपुर: भट्ठा की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत,परिजनों ने भोगनीपुर-चौडगरा रोड किया जाम ,पुलिस ने परिजनों को समझ कर जाम को खुलवाया ,समझौता होने पर आधा घंटा बाद खुला जाम ,घाटमपुर कोतवाली के बाबा भट्ठा का मामला
इटावा: 4 लोगों ने युवक को गोली मारकर किया घायल,गोली मारकर आरोपी मौके से हुए फरार,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,घायल ने दो नामजद,दो अज्ञात पर लगाया आरोप,थाने में पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर,बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरिपुर गांव की घटना
लखनऊ: व्यापारी की दुकान पर देसी बम से हमले का मामला* ,चिनहट पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार आरोपियों से 20 सुतली देसी बम बरामद ,सुमित,आदित्य त्रिपाठी,मोनू शुक्ला,गगन सिंह अरेस्ट,गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
