कानपुर 21 नवंबर यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। क्षेत्र में विवाद की स्थिति और तनाव के हालात हैं।
बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सैयद नगर में यह वारदात हुई । यहां जुलूस निकलने को लेकर दो समुदाय आपस में उलझ गए मामला बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे कल्याणपुर सीओ ने समझाने का प्रयास कर मामला शांत करने का भरसक प्रयास किया । इसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया । मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है