कानपुर- कानपुर में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, पत्नी ने भाइयों पर लगाया पति की हत्या का आरोप, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने आरोपी भाइयों को हिरासत में लिया, हनुमंत विहार क्षेत्र के आशा नगर इलाके का मामला.
सोनभद्र – पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या,भाग रहे आरोपी पति को ग्रामीणों ने पकड़ा,पत्नी के अवैध संबंध से नाराज था पति,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,ग्रामीणों ने आरोपी पति को पुलिस को सौंपा,पिपरी थाना क्षेत्र के केरवा गांव की घटना.
बरेली- बरेली में आंधी-बारिश के साथ हुआ हादसा, 2 मकान के लिंटर गिरे, मलबे में दबकर मजदूर की मौत , दोनों मकानों के लिंटर गिरने से 9 लोग हुए घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा , थाना फरीदपुर क्षेत्र के भगवानपुर फुलवा की घटना.
हरदोई – गन्ने के खेत में मिला 7 वर्षीय बच्ची का शव,एक दिन पहले महुआ बीनने खेत गई थी बच्ची,घर न पहुंचने पर शुरू की गई थी बच्ची की तलाश,हत्या कर पत्तियों के नीचे छिपाया गया था शव,परिजनों ने जताई रेप करने के बाद हत्या की आशंका,फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने इकट्ठा किए साक्ष्य,टड़ियावां क्षेत्र के गढ़ी
लखनऊ – हर जिले में होगा संविधान एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन,कांग्रेस शुरू करेगी दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को जोड़ने का अभियान,रणनीति बनाने के लिए 25 जून को पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक होगी,अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति विभाग की भी बैठक होगी.
जालौन- आगे पीछे चल रहे 2 ट्रकों में टक्कर, सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत, जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्प्रेस-वे के पास हादसा.
*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
– इटावा से पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया का बड़ा बयान। अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया।
– सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बिना पैसे के इलाज नहीं करते- रामशंकर कठेरिया।
– अधिकारी समय से ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं जनता की कोई सुनाई नहीं हो रही है- रामशंकर कठेरिया।
– थानों में बिना पैसे के एफआईआर नहीं हो रही है- रामशंकर कठेरिया।
– थानेदार को पैसे देने पर फर्जी मुकदमा भी लिख रहे हैं- रामशंकर कठेरिया।
– वर्तमान समय में अवैध खनन जोरों पर है-रामशंकर कठेरिया ।
– चुनाव के बाद से अवैध खनन में बढ़ोतरी हुई है- रामशंकर कठेरिया।
– अपनी ही सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं राम शंकर कठेरिया।
– आखिर सबसे बड़ा सवाल चुनाव हारने के बाद हकीकत क्यों देखने लगे हैं रामशंकर कठेरिया
– सांसद रहते 5 साल तक क्या करते रहे रामशंकर कठेरिया। चुनाव हारने के बाद अधिकारियों में और सिस्टम में कमी खोजने लगे रामशंकर कठेरिया।