कानपुर में व्यापारियों ने पाक पर किये गए वायुसेना के हमले का जश्न मनाया

कानपुर 26 फरवरी। कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के ऊपर सरकार द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से खुश होकर कल्याणपुर बुद्धा पार्क तिराहे से एक विशाल वाहन जुलूस निकाला ।
जुलुस पूरे क्षेत्र में घूमता हुआ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंचा । वहां पर व्यापारियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद सब काम रोक दो पाकिस्तान को ठोक दो आदि के नारे लगाए । आधे घंटे नारे बाजी की उसके पश्चात कोविन्द जी के निवास के सामने पटाखे जलाकर खुशियां मनाई गई।
व्यापारियों के साथ सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहे तत्पश्चात उनके निवास की सुरक्षा में लगे सिपाहियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि 14 फरवरी को जो पुलवामा में हमला करके पाकिस्तान के कायराना हरकत कर हमारे देश के 42 सैनिकों को असमय काल के गाल में भेजने का कार्य किया था उससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी लोगों में पाकिस्तान के प्रति विरोध एवं आक्रोश था जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे थे और यह सरकार से यह मांग की जा रही थी कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई कठोर और बड़ी कार्यवाही की जाए जिसका नतीजा आज सरकार ने पाकिस्तान के पी ओके के भीतर घुसकर कई आतंकी ठिकानों का सफाया करते हुए पाकिस्तान परस्त 300 से ऊपर आतंकियों को 70 हूरों के बीच में भेजने का कार्य किया पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई लोगों ने राहत की सांस ली इसी कड़ी में आज कल्याणपुर के व्यापारियों ने भारत के गौरव को बरकरार रखने वाले शहीदों तथा सैनिकों का अभिनंदन करते हुए आज राष्ट्रपति के आवास पर एकत्रित होकर खुशियां मनाई और भारत सरकार से मांग की गयी की वह पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने का कार्य करें इसके लिए पूरा देश उनके साथ है ।

वह हर तरीके से टैक्स बर्दास्त कर लेंगे एक समय भोजन करेंगे किंतु पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे में नहीं देखना चाहते हैं । कार्यक्रम में
लकी वर्मा उपाध्यक्ष , नीरज सिंह राजावत, मनोज कलवानी , जितेन सिंह ठाकुर , पवन भाजपा, रवि पटेल , अनिल शर्मा , ओम शुक्ला , रवि द्विवेदी , राजू दुबे , भाटिया नेता दुर्गेश गुप्ता मयंक मिश्रा अखिलेश अवस्थी भानु भदोरिया सौरभ मिश्रामिथलेश गुप्ता विमला कॉल सुमन सिंह रेखा सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *