कानपुर 5 जनवरी। कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण की पहल रंग लाई है। जाम की समस्या से जूझ रहे इलाके को जाम मुक्त कराने के लिए जिला अध्यक्ष संदीप पांडे के नेतृत्व में बीते रोज एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी पश्चिम से मुलाकात की थी।
प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को बताया था कि पुरानी शिवली रोड पनकी और कल्याणपुर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी व हाथ खेलों के जगह जगह खड़े होने से जाम की समस्या हो रही है । इस समस्या ने व्यापार को तो प्रभावित किया ही है आम आदमी को भी परेशान कर रखा है।
जिला अध्यक्ष संदीप पांडे के साथ पदाधिकारियों की अपील को एसपी पश्चिम संजीव सुमन में गंभीरता से लिया। उन्होंने पनकी रोड चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह को जाम की समस्या के निवारण के लिए ई-रिक्शा को सीएनजी पंप के पास रोकने और ठेले वालों को बंबे के बगल में ठेका लगाने के आदेश दिए।
इसके लिए संगठन के सभी लोगों ने जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संदीप पांडे कल्याणपुर का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मनोज कलवानी अध्यक्ष,लकी वर्मा उपाध्यक्ष नीरज राजावत रोहित चंदन मिथिलेश गुप्ता विमला कौल पंकज गुप्ता पवन चौरसिया जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।