कारोबारी को लगाई चपत

झाँसी| विशिष्ट गल्ला मंडी में प्रोपराइटर विशाल साहू ने मूंगफली लेने के बाद भुगतान न करने के आरोप में राजस्थान निवासी बजरंग सारस्वत, जितेंद्र उर्फ़ हरि एवं सौरभ के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है| विशाल ने बताया कि आरोपियों ने उसे मूंगफली की 15 गाड़ियां ली थी| मूंगफली मिलने के बाद पैसा देने का वादा किया था| अब पैसा नहीं दे रहे हैं | पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं| पुलिस प्राथमिक दर्ज करने के मामले की जांच कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *