कालपी । जिला प्रशासन के निर्देशन में कालपी के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला तथा नायाब तहसीलदार भानु सिंह के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि कालपी तहसील के इटौरा में एस.के.डी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल को जाने वाली रास्ता में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाना है। विद्यालय प्रबंधक के द्वारा शिकायत की गई थी कि दबंग रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा जमाये हुये हैं। नायब तहसीलदार भान सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल रमेशचंद सिंघल, प्रधान अमित द्विवेदी इतिहास सहित राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया । पैमाइश के बाद रास्ते से अवैध कब्जा हटाया गया।
इसी प्रकार चक लोहा मंडी में गाटा नं. 56, 57, 58 में स्टांप कमी की शिकायत पर नायाब तहसीलदार की टीम ने स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी । कालपी नगर के मोहल्ला राजघाट में नजूल की पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व टीम ने मौके का निरीक्षण करके आवश्यक कार्रवाई की।