कालपी /उरई । मानसूनी बरसात के कारण तीन महीनों से बंद चल रहे उरई तथा कालपी तहसील क्षेत्र के बालू खनन के घाट तीन महीनों के बाद एक अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं ।
बालू तथा गिट्टी के अवैध खनन तथा परिवहन मे ओवरलोडिंग का अवैध काम कराने के लिये अवैध कारोबारियों ने कालपी तथा जोल्हुपुर ने अभी से पसार लिये हैं ओव़रलोड तथा खनन व्यवसाय करने बाले कई कारबारियो के चहेते लोग कालपी तथा जोल्हूपुर के आसपास हाइवे रोड मे सक्रिय हो गये है। अपना नेटवर्क फैला कर ए. आर टी ओ.तथा खनिज अधिकारी की लुकेशन आउट करने में लग कर चैकिंग स्थल की गोपनीय सूचना मोवाइल फोनों के माध्यम से ट्रक चालकों को उपलब्ध कराते हैं। तथा बदले मे मोटी रकम वसूल करते है।इस गोरखधंधे के कारण सरकार को राजस्व का लाखो रुपये का चूना लग रहे।
बताया गया कि सुबह से ही ओव़रलोड ट्रक माफियाओ के गुर्गे अपनी – अपनी मोटरसाइकिलो से ए आर टी ओ के बगलों के चक्कर काटने लगते है । विभाग के पुलिस कर्मी भी माफियाओ से मिलकर प्रतिमाह सरकार को राजस्व का लाखो रुपये का चूना लगाने का काम कर रहे है ।
अवैध खनन और ओवर लोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अफसरों को हिदायत दी गई है। तथा काशीखेरा सहित चार स्थानो मे खनिज चैकपोस्टो को स्थापित किया गया है। इसके बाद भी कुछ माफिया किस्म के लोग ए आर टी ओ तथा खनिज विभाग की टीम की लुकेशन आउट करके प्रतिदिन सैकड़ो बालू से भरे ओवर लोड ट्रक जनपद की सीमा से बाहर निकलबाने का काम कर रहे है ।
इतना ही नही ओवर लोडिंग का काम करने बाले माफिया हाईवे पर स्थित कुछ ढाबो के मालिको से अपनी सेटिंग किए हुए है । जिससे ढावा मालिक भी ए आर टी ओ टीम की लुकेशन आउट करने में दो कदम आगे है ।
।कहा गया कि अगर हाईबे पर कहीं भी ए आर टी ओ परिवहन तथा खनिज विभाग की कर्मचारियों के साथ चैकिंग करते है। माफिया अपने गुर्गो को माध्यम से ओवर लोड बालू के ट्रको को ढाबो पर खड़ा करवा देते है और चैकिंग खत्म होने के बाद ट्रको को जनपद की सीमा से बाहर सुरक्षित निकलवा देते है ।
ढावा मालिक ही ट्रक चालकों से लुकेशन का पैसे लेकर उन्हें माफियाओ की जेबो तक पहुचा देते है। ओवर लोडिंग का काम करने बाले लोग ए आर टी ओ की लुकेशन देने का तो ट्रक चालकों से 500 से एक हजार रुपये प्रति ट्रक वसूलते है। बीते दिनों खदानों में मारे गए छापे में जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर सहित उच्च अधिकारियों ने 84 ट्रकों के चालान किए थे।इसी प्रकार उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम तथा जिला खनन अधिकारी के संयुक्त चेकिंग मे कदौरा क्षेत्र मे ओवरलोड बालू भरे आध दर्जन ट्रक पकड़ कर सीज कर दिये गए थे। ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री तथा खनन मंत्री एवं जिला प्रशासन से मांग है कि ओवरलोड मे अंकुश लगाने के लिये कठोर कदम उठाए जाये।साथ ही रैकी के अवैध धंधे मे लिप्त लोगों को चिन्हित करके कानूनी कार्यवाही की जाये।