किराया मांगने पर महिला की हत्या, शव सूटकेस में छुपाया

गाजियाबाद | नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित ओरा कइमेरा सोसाइटी में फ्लैट का किराया मांगने पहुंची इंजीनियर की पत्नी दीपशिखा कि किराएदार दंपति जय गुप्ता व आकृति ने हत्या कर दी | आरोपी ने मालकिन के सिर में प्रेशर कुकर मारा व उसकी पत्नी ने दुपट्टे से गला घोंट दिया | किराएदार दंपति ने महिला के शव को लाल सूटकेस में बंद कर अपने ही बेड के नीचे छुपा दिया | महिला के घर नहीं पहुंचने पर जब देर रात उनकी घरेलू साहियका फ्लैट पर पहुंची तो आरोपी भागने की फिराक में थे| पुलिस के पहुंचने से पहले महिला के पति और समिति के लोगों को बेड के निचे रख एक सूटकेस में महिला का शव मिला | नंदग्राम पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर शव मेडिकल परीक्षण को भेज दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *