किससे शादी को लेकर चर्चा में है कुमार स्वामीB

बेंगलुरु 16 मई जेडीएस नेता कुमार स्वामी भले ही CM की दौड़ के लिए बहुत तेजी से भाग रहे हो लेकिन उतनी ही तेजी से इन दिनों उनके निजी जिंदगी के पन्ने खुल रहे हैं

कहां जा रहा है कि कुमार स्वामी ने फिल्म अभिनेत्री राधिका के साथ शादी की जिससे उनके बेटी है हालांकि देवगौड़ा का परिवार इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2006 में कुमारस्वामी ने राधिका से शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम शमिका कुमार स्वामी है. राधिका के साथ ये शादी कानूनी विवाद में भी आ गई थी. हिंदू पर्सनल लॉ के तहत क़ानून के उल्लंघन के आरोप लगे. हालांकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने साक्ष्यों की कमी के चलते केस खारिज कर दिया.

कौन हैं राधिका ?

राधिका कन्नड़ एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल में नौंवी क्लास पूरी करने के बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने 2002 में कन्नड़ फिल्म ‘नीला मेघा शामा’ से अभि‍नय की शुरुआत की थी. 2003 में राधि‍का पांच कन्नड़ फिल्मों में नजर आईं जिसमें हेमंत हेगड़े के निर्देशन में ओह ला ला, हुडुगागागी थी. योगराज भट्ट फिल्म मनी में राधिका ने एक वेश्या की बेटी की भूमिका निभाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *