किसान, मजदूर, युवा के साथ भाजपा अन्याय कर रही है-राहुल

जैना मोड़, बोकारो (झारखंड): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा, “किसान, मजदूर, युवा के साथ भाजपा अन्याय कर रही है। केवल आर्थिक अन्याय नहीं सामाजिक अन्याय भी हो रहा है। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है उन्हें अपना हक नहीं दिया जाता। दलितों को दबाया जाता है। यात्रा में हम लोगों से बात करते हैं, 7-8 घंटे हम लोगों से बात करते हैं 15-20 मिनट हम अपनी बात रखते हैं।”

चंपावत उत्तराखंड- नशे के सौदागर दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार,स्मैक, लाखो के नशे के इंजेक्शन बरामद,एसओजी, बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,इंजेक्शन की कीमत 2 लाख, स्मैक की कीमत 50 हजार,एसओजी, पुलिस टीम को पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा.

अमेठी- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,पीड़ित परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,युवक के सीने में हुआ था दर्द- पुलिस,गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्ला का मामला.

मुजफ्फरनगर- पुलिस ने चेकिंग के दौरान 58.30 लाख रुपए पकड़े,पुलिस ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया,चुनाव को लेकर चलाया था चेकिंग अभियान,लेखाजोखा न दिखाने पर धनराशि की जब्त,स्क्रैप व्यापारी की बताई जा रही जब्त धनराशि,आयकर विभाग की टीम भी थाने पर पहुंची,जनपद की सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई.

सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस ने 1 शातिर तस्कर को पकड़ा,एसएसपी के निर्देशन में की गई बड़ी कार्रवाई,तस्कर के कब्जे से 250 ग्राम चरस भी किया बरामद,थानाध्यक्ष फतेहपुर सत्येंद्र कुमार राय की टीम ने पकड़ा.

नोएडा- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा,पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को किया अरेस्ट,पुलिस ने कब्जे से 3 चोरी की कार की बरामद,देर रात पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश हुए थे घायल,पकड़े गए बदमाश नोएडा NCR में करते थे चोरी,नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा.

सोनभद्र- अनियंत्रित टैंकर और कार की जोरदार भिड़ंत,टायर फटने से टैंकर कार से टकराया,4 घायल,कार सवार 4 लोग घायल,1 की हालत गंभीर,घायलों को हिंडालको अस्पताल ले जाया गया,वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग खाड़पाथर में हादसा.

रायबरेली- आधा दर्जन से अधिक कार सवार दबंगों ने किया हंगामा,मामूली कहा सुनी के बाद बेखौफ दबंगों का किया हंगामा,बस का पीछा करने के बाद बस रोक कर चालक को पीटा,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बटोही रेस्टोरेंट के पास की घटना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *