कीर्तिशेष सहित्यकर श्री श्याम शंकर सोनी “यथार्थ” जी की नौवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
कीर्तिशेष सहित्यकार श्री श्याम शंकर सोनी “यथार्थ” जी की नौवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन
व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करते हुए यथार्थ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आलोक सोनी जी, विशिष्ट अतिथि प्रदीप गुप्ता जी अध्यक्ष कोच नगर पालिका एवं श्री एस एस सिंह जी पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर की अध्यक्षता मैं आयोजित हुआ
कवि सम्मेलन में दूर दराज से कवि एवं कवित्रियां ने अपने-अपने कविताएं गजलों से सभी का मनमोहा एवं यथार्थ जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके जीवन में कैसा उतार-चढ़ाव हुआ इस पर भी उनके जीवनकाल के सहयोगी रहे कवियों ने अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से बखान किया इस मौके पर थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे,सन्तोष सोनी, उमाशंकर तिवारी,प्रदीप सोनी जालौन, चौकी प्रभारी रविकांत गोस्वामी,सुभाष खत्री,ऐं के सोनी,दिनेश सोनी,कन्हैया कपूर,रामेंद्र सोनी,नीति शास्त्री,डॉ.एच एस सोनी,सुदामा सोनी,भानु सहाय जी,वेद प्रकाश पांडे जी,दिनेश मानव,
सक्षम सोनी,डॉ. गौरी शंकर उपाध्याय, राजू बुक्सेलर,राजेश सोनी लाल जी, राजेश सोनी जीजा जी,भारत रस्तोगी, जी राजेंद्र सोनी जी,संतोष सोनी जी, पियूष सोनी,प्रिंस सोनी,मनोज सोनी, अरविंद सोनी,संतोष साहू,रामगोपाल सोनी,भास्कर सोनी कोच एवं संचालन सुखराम चतुर्वेदी व आभार उदय सोनी द्वारा व्यक्त किया गया