झाँसी। कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है । सपने हौसला देते हैं और सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने वाले ही कारवा बनाते हैं ।
ऐसे ही सपना देखने वाले नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामतीर्थ सिंघल ने एक बार फिर झांसी के लिए सपना देखा है। दिमाग में आए विचार को जैसे ही उन्होंने जनता के सामने रखा, लोगों ने विचार को श्रेष्ठ बताते हुए इसे धरातल पर उतारने के लिए हर कदम पर साथ देने का वादा भी करना शुरू कर दिया।
नगर पालिका से नगर निगम और अब स्मार्ट सिटी बन चुकी झांसी को वर्तमान में महापौर रामतीर्थ सिंघल सुंदर और विकसित करने की दिशा में हर रोज कुछ नया करने का प्लान तैयार करते रहते हैं ।
बीते दिनों ही महापौर ने सीपरी बाजार में बन रहे ओवर ब्रिज की खूबसूरती को लेकर डिजाइन सार्वजनिक की थी। ओवरब्रिज की इस डिजाइन को लोगों ने बेहद सराहा और आने वाले समय में इसे वास्तविक रूप में देखने की इच्छा भी प्रकट की। यही नहीं महापौर ने नगर के चौराहे पर झांसी के प्रति अपनी आस्था प्यार और समर्पण दर्शाने के लिए आई लव माय झाँसी की होर्डिंग वाले आइडिया को भी लोगों ने बेहद पसंद किया।
आज महापौर रामतीर्थ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर नगर के प्राचीन लक्ष्मी तालाब के बीच में रानी झांसी की प्रतिमा लगाए जाने की इच्छा को प्रकट किया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 1 घंटे के भीतर ही महापौर रामतीर्थ सिंघल की इस इच्छा को सैकड़ों लोगों ने सर आंख पर लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए । लोगों के कमेंट में अधिकांश मूर्ति के लिए हर संभव मदद का आश्वासन शामिल है।
सोशल मीडिया पर महापौर रामतीर्थ सिंघल के नगर के विकास को लेकर किए जा रहे कार्य और उनके आइडिया लोगों को पसंद आ रहे हैं यह दर्शाता है की महापौर नगर के विकास के लिए जो सपने देखते हैं , उसे साकार करने के लिए भी प्रयास करते हैं।