झांसी पूरे देश भर में कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक न्याय संस्था अपने समाज को लेकर चिंतन और मंथन कर रही है संस्था के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कलाम कुरैशी ने बताया पूरे देश में कुरैशी समाज के अंदर फैली बुराइयों को दूर करते हुए फुजूल खर्ची को रोकना अब हमारा अधिकार बनता है तरह तरह की रस्मों को लेकर पैसे की बर्बादी कर रहे हैं अगर उसे पैसे से किसी गरीब परिवार और समाज का भला हो सके तो समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा और रोजगार पा सकते हैं कुरैश कॉन्फ्रेंस पूरे देश के अंदर फुजुल खर्ची को रोकने के लिए फिक्रमण है आसान निकाह जो बिना दहेज के मस्जिद में करने की अपील कर रही है और ऐसे केई निकाह मस्जिदों में कर चुके हैं जिससे लाखों रुपए की पैसे की बर्बादी होने से बचाई गई है और उसे पैसे से बच्चों कों अच्छी शिक्षा और तालीम दी जा रही है बुंदेलखंड व देश में हाईटेक स्कूल कोचिंग खोलने की योजना कुरैश कॉन्फ्रेंस ने बना रखी है जल्द ही झांसी बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश के देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे किसी का निधन इंतकाल होने पर दुनिया की फिजूलखर्ची रस्मों को बंद किया जा रहा है जैसे तीजा चालीसमा जैसी रस्मों को आप कुरैश समाज बंद किए हुए हैं ओर बंद कर रहा है शादी विवाह में ढोल बाजा डीजे पर सख्त पाबंदी है जहां तक की इमाम हाफिज शराबी के घर का ना खाएगा ना उसे परिवार के बच्चे का निकाह पढ़ाएगा समय-समय पर जागरूक अभियान चलाकर अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज को भी दहेज प्रथा जैसे चलन को बंद करने का अबहान कर रहा है