Headlines

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के प्रयास से साप्ताहिक अंबिकापुर- निजामुद्दीन में दो शयनयान,अंबिकापुर में वाशिंग पिट स्वी, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

– बोरीडांड से अंबिकापुर तक दोहरी रेल लाइन का निर्माण

अनूपपुर (मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे) केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री एवं सांसद रेणुका सिंह के प्रयास से हजरत निजामुद्दीन से अंबिकापुर के मध्य चलने वाली एसी साप्ताहिक ट्रेन में दो शयनयान श्रेणी के डिब्बे जोड़ दिए गए हैं।इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के डिब्बे जोड़ने से सरगुजा अंचल एवं शहडोल संभाग के मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवार के लोगों की यात्रा सुगम होगी।
विदित हो कि इस यात्री ट्रेन के परिचालन के लिए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रेणुका सिंह ने भागीरथ प्रयास किया।जिसके प्रतिफल में सरगुजा से दिल्ली का सपना साकार हुआ और सीधी यात्री ट्रेन का परिचालन संभव हो सका।14 जुलाई 2022 को प्रारंभ की गई ट्रेन में 11,
3 एसी एवं 5, 2 एसी डिब्बे के साथ ट्रेन प्रारंभ किया गया था।जिसके लिए संवेदनशील सांसद रेणुका सिंह ने क्षेत्र के लोगों का उनके आय वर्ग के हिसाब से 16 जुलाई 2022 को ही पत्र लिखकर इसमें सामान्य शयनयान लगाने की कवायद प्रारंभ की थी और समय-समय पर इसके लिए सार्थक प्रयास किया।जिसका सार्थक परिणाम निकला और रेलवे ने दो शयनयान श्रेणी के कोच लगाकर क्षेत्रवासियों को सौगात दिया है अब इस ट्रेन में कोचों की संख्या 22 होगी।
रेल के क्षेत्र में ही एक अन्य सौगात अंबिकापुर में वॉशिंग पिट रेलवे टर्मिनल की भी स्वीकृत करने का कार्य केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कराया है जो आने वाले समय में क्षेत्रवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।वाशिंग पिट रेल टर्मिनल के निर्माण से रेलगाड़ियों के क्षेत्र से परिचालन होने की संभावनाएं अत्यंत प्रबल हुई है।
जिसमें अब तक बिलासपुर,कोरबा वाले स्थानों पर टर्मिनल होने वाली यात्री रेलगाड़ी अब अंबिकापुर तक आएंगी और वर्षों तक रेल सुविधा से महरूम यह क्षेत्र गुलजार होगा।
केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के इस क्षेत्र में बोरीडांड से अंबिकापुर तक दोहरी रेल लाइन के प्रयास पर भी सफलता मिल चुकी है।जो कि अब कार्य प्रारंभ होने की स्थिति में है।दोहरी रेल लाइन के परियोजना के कार्य प्रारंभ एवं दोहरीकरण होने के बाद इस एकल रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन समय पर संभव हो सकेगा।जबकि यदा-कदा यहां ट्रेनें काफी विलंब से कभी-कभी परिचालित हो रही हैं।
केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रेणुका सिंह को सरगुजा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी के समर्थन में लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कराया था उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके कार्यकाल का 2 वर्ष कोरोना की महामारी में चला गया।उस समय की प्राथमिकता सरकार की आम आदमी की जान कैसे बचाई जाए जिस पर सबने मिलजुल कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफलता हासिल की।
केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री एवं सांसद रेणुका सिंह ने अपने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैंने अपने क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के लिए सतत प्रयास किया है।चाहे वह रेल का क्षेत्र हो,वायु सेवा क्षेत्र हो या 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की बात हो।
उन्होंने प्रधानमंत्री,रेल मंत्री,नागरिक उड्डयन मंत्री सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है की मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि आने वाले कुछ दिनों में रेल के अन्य विस्तार की योजनाओं का शुभारंभ आप सभी के समक्ष होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *