नई दिल्ली 13 मईः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गुस्सा भी अजब है। विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओ को केजरीवाल ने चेतावनी देते हुये कहा कि औकात मे रहो, नहीं तो इतने जूते पड़ेगे कि पहचान मे नहीं आओगे।
केजरीवाल बीते रोज दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में गए थे. यहां वह सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. दावा है कि कार्यक्रम में केजरीवाल के आने से पहले ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच गए.
आरोप है कि जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए वहां पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मेट्रो लाइन के लिए बजट नहीं दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए वह केजरीवाल का विरोध करने लगे.
केजरीवाल ने विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते लगेंगे कि पहचान में नहीं आओगे.’
