*कैंटर को ट्रक ने टक्कर मारी, 4 की मौत।।ईद मनाने हरियाणा से जा रहे थे हरदोई-शाहजहांपुर; 24 घायल, 9 की हालत गंभीर.
गाजियाबाद: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया, “रात करीब 1:15 बजे एक आयशर कैंटर हरियाणा से ईंट भट्टा मजदूरों को लेकर हरदोई जा रही थी जिस दौरान पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण यह पलट गया और 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई… 18 लोग घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है, बेहतर इलाज के लिए 9 लोगों को GTB अस्पताल भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है…”
लखनऊ। लखनऊ के अस्पताल में हुई अनोखी शादी
आईसीयू के अंदर हुआ दो बेटियों का निकाह।मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ आईसीयू में निकाह। मोहम्मद इकबाल की बेटियों का हुआ निकाह। ICU में मोहम्मद इकबाल बीमारी से जूझ रहे हैं।।डॉक्टरों से मांगी बेटियों के निकाह की अनुमति। मानवता के नाते अस्पताल प्रशासन ने दी इजाजत
डॉक्टरों ने मौलाना और दूल्हे को आईसीयू में दी एंट्री।।मौलाना ने अस्पताल के आईसीयू में पढ़वाया निकाह। अस्पताल में रीति रिवाज के साथ सादगी से हुआ निकाह
एरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पेश की मानवता।