नई दिल्ली 18 मार्चः आज कांग्रेस अधिवेशन का अंतिम दिन है। आज पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस बीच अधिवेशन मंे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिक पावर देने के लिये सीडब्लूसी यानि कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य चुनने का अधिकार दे दिया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस में कार्यसमिति ही अहम फैसले लेने वाला शीर्ष निकाय है. इसलिए पार्टी का हर दिग्गज नेता कार्यसमिति के सदस्यों में अपना नाम देखना चाहता है. रविवार को कांग्रेस की नई कार्यसमिति के सदस्यों के नाम चयन करने का अधिकार राहुल को सर्वसम्मति से सौंप दिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के सामने एक अहम काम पार्टी कार्यसमिति के गठन को अंजाम देना है. कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष समेत कुल 25 सदस्य होते हैं. इनमें 12 सदस्य मनोनीत होते हैं और 12 का चुनाव होता है.
कांग्रेस के प्लेनरी सेशन में पार्टी की कार्यसमिति के सभी सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार राहुल को सौंप दिया गया है. हालांकि आमतौर पर कांग्रेस अध्यक्ष ही CWC मेंबर्स को मनोनीत करते हैं. कांग्रेस के सभी AICC सदस्यों ने राहुल को CWC मेंबर्स के लिए अधिकृत किया. राहुल गांधी अब 24 सदस्य मनोनीत करेंगे. इस तरह12 कार्यसमिति के सदस्यों के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे.