कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगेपुरा में रात के अंधेरे में
एक खेत में अबैध रूप से मिटटी खनन किये जाने का मामला सामने आया है।।मामले के मुताबिक ग्राम नगेपुरा में बीते रोज सोमवार को मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे एक खेत में अबैध रूप से मिटटी खनन किये जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुयी जिसके बाद उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुॅच गये।
वहीं पुलिस को देख खनन में लगे लोग मौके से टे्रक्टर ट्रॉली के सहारे मिनी जेसीबी को ले जाने में कामयाब हो गये। उधर पुलिस ने पीछा करते हुये मिटटी से लोड टे्रक्टर ट्रॉली व मिनी जेसीबी दोहर चौराहे के समीप से पकड़ ली जबकि टे्रक्टर पर सवार लोग मौके से भागने।में सफल रहे। वही टैक्टर लावारिश में सीज कर दिए।उपनिरीक्षक ने बताया कि नगेपुरा से खनन की गयी मिटटी ग्राम
चन्दुर्रा ले जायी जा रही थी। वहीं ज्ञात हुआ है कि एक भाजपा कार्यकर्ता अबैध खनन के उक्त काम में बीते काफी समय से लगा हुआ है।