कोंच: एक के बाद एक, दो घरों में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

*कोंच।* तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगांव में ग्रामीण उस समय खौफ में आ गए जब कुछ ही समय के अंतराल में अलग अलग घरों में दो विशाल अजगर पाए गए।
मामले के मुताबिक ग्राम देवगांव निवासी हरिकृष्ण याज्ञिक दिल्ली में रहते हैं और गांव स्थित घर में ताला लगा रहता है। रविवार को हरिकृष्ण गांव आए हुए थे। दोपहर में जैसे ही उन्होंने घर का ताला खोला तो देखा अंदर करीब 15 फीट लंबा विशाल अजगर जमीन पर पसरा हुआ है। अजगर देख हरिकृष्ण के हाथ-पांव फूल गए और भागकर उन्होंने मौके पर ग्रामीणों को बुलाया। उधर, कुछ देर बाद ही रामरतन अहिरवार के जानवरों वाले घर में भी इतना ही विशाल अजगर मिला। एक साथ दो अजगर मिलने से ग्रामीण खौफ में आ गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी। तेंदुआ के रेस्क्यू में लगे वन कर्मियों को न आता देख ग्रामीणों ने नरी गांव निवासी नाथ अशोकदास को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों के सहयोग से नाथ ने दोनों अजगरों को काबू में कर पाइप और बोरी के अंदर बंद कर लिया जिसके बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। दोनों अजगरों को सुदूर जंगलों में छोड़ने के लिए ले जाया गया।

🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *