कोंच। एमपी में जारी चुनाव प्रक्रिया के दृष्टिïगत एसडीएम कोंच गुलाब सिंह और सीओ संदीप वर्मा बॉर्डर की ओर गश्त पर थे तभी लौटते समय एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को उन्होंने चेक करने के लिये रोका। उस गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे, उनके पास से अधिकारियों ने तमंचा बरामद कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ी गई गाड़ी में भाजपा से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम और सीओ एमपी बॉर्डर से सटे इलाके में गश्त कर बापिस कोंच लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने कुछ वाहन भी चेक किये। इसी चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो गाड़ी जिस पर प्रेस लिखा था और भाजपा का लोगो भी लगा था, को चेक किया जिसमें दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में तमंचा सहित पकड़े गये। अधिकारियों ने मय गाड़ी के दोनों को कोंच पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये लोगों के नाम जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामलाल अहिरवार निवासी उमरार खेड़ा कोतवाली उरई तथा पंकजबाबू पटेल पुत्र अनिलकुमार निवासी नया पटेलनगर के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर तथा आठकारतूस बरामद हुये हैं।