कोंच । कोंच सिओ संदीप वर्मा ने रविवार को कोतवाली में अधीनस्थों की क्लास लगाई और अपराधों की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अनुशासित ढंग से पुलिसिंग का काम करना है और अच्छा करके बेहतर परिणाम देना है। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को लेकर उन्हें शीघ्र निपटाने के भी निर्देश दिये तथा गश्त और पिकेट बढाये जाने पर जोर दिया।
रविवार को सीओ कोंच संदीप वर्मा ने कोतवाली कोंच में अपराध समीक्षा की और राज्य पुलिस के मुखिया की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिये उन्हें जरूरी टिप्स दिये। सीओ ने कहा कि पुलिस का सबसे पहला काम है अनुशासित ढंग से रह कर अपना काम करना और बेहतर रिजल्ट हासिल करना। उन्होंने कहा कि अपने दिये गये काम के प्रति पूरी तरह से सचेष्टï रहें, ऐसा करके तथा अपराधियों पर पैनी नजर रख कर वे अपराधों पर कारगर ढंग से नियंत्रण रख सकने में मददगार साबित हो सकेंगे। सीओ ने थानेदारों से कहा कि सिपाहियों को बीट के महत्व के बारे बतायें कि किस प्रकार बीट की सूचनायें इकट्ठी करना है और उनको बीट बुक में दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि परेशान नागरिक जब पुलिस के पास अपनी बड़ी उम्मीदें लेकर आता है और उसे न्याय नहीं मिल पाता है तो उस व्यक्ति की पुलिस के प्रति क्या सोच बनती होगी इसे आसानी से समझा जा सकता है, अत: फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करना और उसकी समस्या का समाधान करना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता और पुलिस के बीच बढिया तालमेल बिठा कर ही अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस दौरान प्रभारी कोतवाल वीरेन्द्रसिंह, दरोगा राजीवकांत, सर्वेशकुमार, सुरेन्द्रकुमार सिंह, दामोदरसिंह, संजना सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।