कोंच-खकल्ल गांव में लाखों की चोरी, रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के अन्र्तगत आने बाले ग्राम खकल्ल में
बीते रोज रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी पार की ।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये ग्राम खकल्ल निवासी कल्याण
सिंह पुत्र कंचन सिंह ने बताया कि बीते रोज बुधवार को वह मध्य प्रदेश में अपनी डयूटी पर तैनात था और घर पर उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मौजूद थी। कल्याण ने बताया कि गुरूवार को सुबह करीब 6 बजे नींद से जागी उसकी पत्नी ने देखा कि घर के मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे का सामान यहां-वहां बिखरा हुआ पड़ा था,वहीं बख्शे में से सोने की 4 चूडियां,मंगलसूत्र,झुमकीं,2 अंगूठी,घडी,चांदी के 4 सिक्के,पायलें,विछिया
सहित 3 हजार रूपये गायब थे। कल्याण सिंह ने बताया कि उक्त चोरी की घटना के बाद मौके प जुटे ग्रामीणों ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पीडि़त कल्याण सिंह ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं बरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की। समाचार लिखे जाने तक चोरी की उक्त घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *