कोंच।* खेत पर काम कर रहे एक युवक के पैर में कुल्हाड़ी मार दिए जाने का मामला सामने आया है। हमले में घायल हुए युवक को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेड़ निवासी राघवेंद्र कुमार (26) बुधवार की सुबह वह अपने खेत पर काम कर रहा था तभी उसके पास गांव का ही एक युवक पहुंचा और उसके साथ बातचीत करने लगा। तभी अचानक उसने राघवेंद्र के पैर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन खेत पर पहुंच गए और घायल को लेकर कोंच सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक आपस में परिचित हैं और दोनों साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी अचानक राघवेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल अजीत सिंह का कहना है कि दोनों आपस मे बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी उसके परिचित द्वारा युवक को कुल्हाड़ी मारने की सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
कोंच: खेत पर काम कर रहे युवक के पैर में मारी कुल्हाड़ी, घायल
