कोंच: खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है-अंजू अग्रवाल

कोंच।* नगर की जानी-मानी शिक्षण संस्था पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बुधवार को हुआ। भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। सरकार की भी मंशा है कि खेलकूद को बढ़ावा दिया जाए। प्रतियोगिताओं का आयोजन निश्चित रूप से विद्यालय की उत्कृष्ट गतिविधियों का अहम हिस्सा है।

पहले दिन मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के मैदान पर क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। कक्षा द्वादश सेक्शन ए और बी के मध्य हुए मैच में सेक्शन ए टीम के कप्तान संस्कार पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सेक्शन बी टीम के कप्तान राम गुप्ता के शानदार 51 रनों की मदद से टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में कुल 107 रन बनाए। जवाब में सेक्शन ए टीम ने 9 ओवर में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। खिलाड़ी अमन पाल ने 37 रनों की दमदार पारी खेली। अंपायर की भूमिका में अमित तिवारी, रामजी, सचिन, साहब सिंह संलग्न रहे जबकि प्रमोद और साहब सिंह स्कोरर रहे। इससे पहले अतिथियों ने खिलाड़ी छात्रों से परिचय प्राप्त कर बैट बॉल थामकर हाथ आजमाए। विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। संचालन पुनीत निरंजन बाबूजी ने किया। इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष ओपी कुशवाहा, राजेंद्र दुवे, प्रह्लाद कौशल, अमरेंद्र दुवे, नरेंद्र दुवे लल्लन, वसीम सिद्दीकी, विकार अहमद, अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य ब्रजेंद्र झा, सचिन झा, प्रमेंद्र उपाध्याय, मोहन पाल, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *