कोंच (जालौन)गल्ला मंडी में स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ ।
सर्व प्रथम शुभारंभ में विद्यालय के प्रबन्धक शम्भूदयाल सोनी, प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया ने सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया। माधुरी पहारिया ने छात्राओं को बताया कि कार्यशाला में कला, नृत्य, सिलाई, मेहदी आदि विधाएं सिखाई जायगी ।
इस अबसर पर कला प्रभारी नीतू गर्ग, सिलाई प्रभारी प्रभा गुप्ता , नृत्य प्रभारी महक सोनी , मेहदी आरती, के साथ विद्यालय स्टाफ के नीरज दुबे, नरेंद्र कुशवाहा, विवेक तिवारी, शैलेन्द्र यादव, सरोज खरे, मनोज दुबे मौजूद रहे छात्राओ में महक कुशवाहा , नैती यादव, मोहिनी, निशा, काजल, कुमकुम, पलक , सृष्टि , सोनम सहित 2 दर्जन बच्चे उपस्थित रहे।