कोंच (जालौन)।* सरकारी निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और सरकारी धन के बंदरबांट का ताजा तरीन मामला सामने आया है। ये मामला बाकई हैरान करने वाला है जिसमें ग्राम पिरौना में लेंटर पड़ने से पहले ही पुलिया धराशाई हो गई है।
विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत पिरौना में स्थित तालाब के पास एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था ताकि ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत न हो। खास बात यह है कि लेंटर डलने से पहले ही पुलिया धराशाई हो गई। सुबह ग्रामीणों ने जब मौके पर जाकर देखा तो घटिया निर्माण सामग्री से बन रही पुलिया धराशाई पड़ी थी। गांव के सुरेंद्र कुशवाहा, कृष्णकांत प्रजापति, श्यामू कुशवाहा, जसवंत कुशवाहा, हरिश्चंद्र पांचाल, अरविंद कुशवाहा, जयराम सविता, लला कुशवाहा, घनाराम अहिरवार, जीतू, प्रशांत, पवन आदि ने बताया कि पुलिया कचड़े के ढेर पर टिकी थी और निर्माण में टूटे ईंटों व पुराने सरियों का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिया के नीचे फर्श भी नहीं किया गया था जिसके चलते पुलिया टूटकर धराशाई हो गई। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में प्रयुक्त की गई निर्माण सामग्री की जांच कराकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है। इस मामले में बीडीओ मानूलाल यादव ने सफाई दी है कि पुरानी पुलिया की मरम्मत कराई जा रही थी जिसका लेंटर डालते समय स्लिप का सपोर्टर टूटने के कारण यह स्थिति सामने आई है। शीघ्र ही काम पूरा कराया जाएगा
*धराशाई हुई पुलिया में गिरी गाय*
_*कोंच।* निर्माण के एक दिन बाद ही धराशाई हुई पुलिया में एक गाय गिरकर दलदल में बुरी तरह फंस गई। ग्रामीणों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला जा सका। धराशाई हुई पुलिया में आगे भी कोई बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।_
