कोंच : चेहल्लुम पर निकला ताजियों का जुलूस,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच। मुस्लिम पर्व चेहल्लुम पर कस्बे में ताजियों का जुलूस निकाला गया। सोमवार की रात चंद्रकुआ से मंसूरी बिरादरी का ताजिया उठाया गया जो जुलूस के साथ अन्य चौकों से ताजिया उठाता हुआ कुरैशनगर पहुंचा। वहां से ताजिया लेने के बाद सुबह बजरिया पावर हाउस पर जुलूस इकट्ठा हुआ अखाड़ा व आग की बनैती खेली गईं, नौजवानों ने एक से बढ कर एक हैरतअंगेज और करामाती जौहर दिखाये। इसके बाद सभी ताजिये अपने अपने इमाम चौकों के लिये चले गये। मंगलवार की दोपहर तकरीबन चार बजे एक बार फिर शुरू हुआ ताजियों के उठने का सिलसिला जिसमें मातमी धुन में ढोल बजते जा रहे थे तथा नौजवान अखाड़ा खेलते हुये चल रहे थे।

ताजियों का यह जुलूस रात तकरीबन दस बजे सागर तालाब पर पहुंचा जहां घंटों अखाड़ा चलता रहा और धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक फातिहा दिलाई गई। इस दौरान कोतवाल देवेन्द्र सिंह की अगुवाई में एसएसआई दिलीप वर्मा, थानेदार वीरेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रकुमार सिंह, कमलनारायण सिंह, सर्वेशकुमार आदि पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे, लाइन से भी फोर्स मंगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *