कोंच (जालौन)।* कस्बा नदीगांव में जलापूर्ति के लिए लगे दोनों ट्यूबवेल खराब हो गए हैं। बोर से बालू आ रही है जिससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इस भीषण गर्मी में पानी के लिए बनी त्राहिमाम की स्थिति में लोग खासे परेशान हैं। लोड न ले पाने के कारण नई मोटर लगने के बाद भी फुंक गई। कस्बे के लोगों ने व्यापक जनहित में अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही नए रीबोर करवाए जाएं ताकि नागरिकों को पानी की समस्या से दो-चार न होना पड़े और जलापूर्ति सुचारु हो सके।_
कोंच; ट्यूबवेल की मोटर फुंकने से नदीगांव में पानी को लेकर त्राहिमाम
